स्वागत

Saturday, May 8, 2010

कांस में प्रदर्शित होगी "जला देब दुनिया तोहरे प्यार में"

भोजपुरी फिल्म उद्योग भी अब अपनी अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति दर्ज करा रहा है। भोजपुरी सिनेमा के इतिहास में पहली बार, किसी फिल्म को अंतर्राष्ट्रीय फिल्मोत्सव में शामिल किया जा रहा है। रवि किशन की भोजपुरी फिल्म ‘अंतरराष्ट्रीय कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में दिखाई जाएगी। इसका प्रदर्शन फेस्टिवल के दौरान भारतीय पवेलियन में किया जाएगा। अमेरिकन फिल्म निर्माण कंपनी पैन फिल्म्स द्वारा इस फिल्म का निर्माण किया गया है। इस फिल्म को निर्देशित किया है धीरज सिंह ने। रोमांटिक लव-स्टोरी पर आधारित इस फिल्म में रवि किशन के साथ अदाकारा शिखा, अवधेश मिश्रा व कोमल ढिल्लन की मुख्य भूमिका है। मुंबई और गुजरात में शूट की गई यह ऐसी पहली भोजपुरी फिल्म है जिसमें अंतर्राष्ट्रीय डिजिटल छायांकन तकनीक और कंप्यूटरीकृत विजुअल इफेक्ट का प्रयोग किया गया है। माना जा रहा है कि कांस जैसे प्रतिष्ठित फिल्म समारोह में प्रदर्शन न सिर्फ भोजपुरी फिल्म उद्योग के लिए बल्कि भारतीय फिल्म उद्योग के लिए भी शुभ समाचार है और इसकी बदौलत अंतराष्ट्रीय जगत में भोजपुरी की पहचान और गहरी होगी।

No comments:

Post a Comment

न मॉडरेशन की आशंका, न ब्लॉग स्वामी की स्वीकृति का इंतज़ार। लिखिए और तुरंत छपा देखिएः